कांग्रेस विधायक की दादागिरी CCTV कैमरे में हुई कैद, टोलकर्मी को जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल: नेताओं एवं VIP लोगों द्वारा आम आदमी से मारपीट के मामले अब हो चुके हैं आम, इसी कड़ी में झारखंड के कांग्रेस विधायक का भी नाम हो चूका है शामिल, झारखंड के हजारीबाग के बरही से कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस विधायक ने अपना आप खोते हुए टोल प्लाज़ा के कर्मी को जड़ दिया थप्पड़, घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विधायक उमाशंकर बरही से जा रहे थे रांची, बीच में नगवा टोल प्लाजा पर बना हुए VIP एंट्री का गेट था बंद, सामान्य गेट को खोलने में थोड़ी टोलकर्मी से हो गई थोड़ी देरी, लेकिन ये बाद विधायक जी को नहीं हुई हजम, भड़के विधायक टोलकर्मी के कार्यालय में घुस गए और कर्मी को जड़ दिया एक जोर का थप्पड़, पूरी घटना हो गई सीसीटीवी में कैद, फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को नहीं दी गई है कोई तहरीर

कांग्रेस विधायक ने टोलकर्मी को जड़ा थप्पड़
कांग्रेस विधायक ने टोलकर्मी को जड़ा थप्पड़
Google search engine