राजस्थान की सियासत से जुड़ी दो प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच मतभेद कितने ही हों लेकिन मनभेद नही रहते, सामने पड़ने पर गर्मजोशी से मिलना और एक दूसरे को सम्मान देना है यहां की संस्कृति, इसी बीच कांग्रेस के एक विधायक द्वारा दिग्गज बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा को अपना राजनीतिक गुरु बताना बना हुआ है सियासी चर्चाओं में, लेकिन अब इस पर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का आया जवाब है और भी रोचक, बीते दिनों गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा को बताया था अपना राजनीतिक गुरु, साथ ही कहा कि- भले ही किरोड़ी मीणा गहलोत सरकार के कामों की प्रशंसा करें या विरोध, लेकिन वो इसे विरोध नहीं मानते हैं बल्कि उनके दिल में क्या है इस पर विचार करने की है जरूरत,’ रामलाल मीणा का यह जवाब राजनीतिक गलियारों में बना रहा चर्चा का विषय, इस पर बीते रोज रविवार को प्रतापगढ़ में बीजेपी की जन आक्रोश सभा को संबोधित करने पहुंचे बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने सर्किट हाउस में कांग्रेस विधायक मीणा के बयान पर कहा- ‘एक समय था जब हम दोनों साथ थे और आज कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा भले ही मुझे सियासी गुरु बता रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि गुरु गुड़ रह गया और चेला आज शक्कर हो गया है,’ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से आपसी टकराव के बाद जब किरोड़ी लाल मीणा ने बनाई थी खुद की राजपा पार्टी, तब प्रतापगढ़ से रामलाल मीणा ने राजपा से ही प्रतापगढ़ विधानसभा सीट का लड़ा था चुनाव, वहीं चुनावों के बाद किरोड़ी मीणा फिर से बीजेपी में आ गए और रामलाल मीणा चले गए कांग्रेस में