माता की शरण में राहुल गांधी, वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा से पैदल जाएंगे कांग्रेस नेता: अनुच्छेद 370 हटने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर का दूसरा दौरा, राहुल आज से दो दिन के जम्मू दौरे पर, राहुल सबसे पहले जाएंगे कटरा, यहां से माता वैष्णों देवी की यात्रा के लिए पैदल ही निकलेंगे राहुल, आज रात माता रानी के दरबार में ही रहेंगे राहुल, यहां पूजा और माता की आरती में लेंगे भाग, 10 सितंबर, यानी शुक्रवार को वह जम्मू में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं, पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों से करेंगे मुलाकात, इससे पहले राहुल गांधी ने 9-10 अगस्त को किया था कश्मीर का दौरा, इस दौरान राहुल माता खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह गए थे राहुल और पार्टी नेताओं से की थी बातचीत

माता की शरण में राहुल
माता की शरण में राहुल

Leave a Reply