घनश्याम तिवाड़ी को दो बार पटखनी देने वाली गहलोत सरकार में मंत्री रहीं कांग्रेस नेत्री इंदिरा मायाराम का निधन: लम्बे समय से बीमार चल रही 85 वर्षीय कांग्रेस नेत्री इंदिरा मायाराम का देर रात हुआ निधन, सांगानेर जैसी भाजपा का अभेद्य किला मानी जाने वाली विधानसभा सीट पर दो बार कांग्रेस से विधायक चुनी गईं थीं मायाराम, सांगानेर जैसे आरएसएस का गढ़ माने जाने वाली विधानसभा सीट पर पहले 1993 में और फिर 1998 में घनश्याम तिवाड़ी को दी थी मात, मायाराम के व्यक्तित्व का ही असर था कि न तो उनके पहले और न उनके बाद कांग्रेस पार्टी को सांगानेर सीट पर मिल सकी है जीत, 1998 से 2003 तक गहलोत सरकार के पहले कार्यकाल में संस्कृत राज्यमंत्री रहीं थीं इंदिरा मायाराम, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आर्थिक सलाहकार व देश के पूर्व वित्त सचिव 1978 बैच के IAS अधिकारी अरविंद मायाराम की मां थी इंदिरा मायाराम, एक मार्मिक पोस्ट के साथ ट्वीट कर अरविंद मायाराम ने उनके निधन की जानकारी, आज दोपहर बाद लालकोठी श्मशान घाट पर किया जाएगा इंदिरा मायाराम का अंतिम संस्कार