पीसीसी गठन व राजनीतिक नियुक्तियों पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का बड़ा बयान- राजस्थान में कांग्रेस सरकार 123 विधायकों के साथ है एकजुट, भाजपा अगर गहलोत सरकार गिराने की कोशिश करेगी तो होगी बुरी तरह फेल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं कांग्रेस के सबसे अनुभवी सिपाही, वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट हैं पार्टी की पूँजी, और वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में कभी नहीं जाएंगे कहीं ओर, अहमद पटेल के जाने के बाद वेणुगोपाल के साथ मेरी हो चुकी है बैठक, बैठक में सभी मुद्दों की डेडलाइन भी कर ली गई है तय, वर्ष के अंत तक यानि दिसम्बर के अंत तक कांग्रेस की नई प्रदेश इकाई का हो जाएगा गठन, वहीं निगमों और बोर्डों के अध्यक्षों की 31 जनवरी तक हो जाएगी नियुक्ति, राजनीतिक नियुक्तियों में सभी वर्गों की भागीदारी की जाएगी सुनिश्चित
RELATED ARTICLES