गोवा में कांग्रेस का चुनावी ‘शंखनाद’, राहुल बोले- ‘कांग्रेस के मेनिफेस्टो महज वादा नहीं, बल्कि है गारंटी’: अमित शाह और ममता दीदी के बाद अब राहुल गांधी गोवा के चुनावी रण में, गोवा में अगले साल की शुरूआत में होने हैं चुनाव, गोवा में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का बिगुल फूंकने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा- ‘कांग्रेस अपने चुनाव घोषणापत्र में जो करती है वादे, वे महज कोई प्रतिबद्धता नहीं बल्कि है एक ”गारंटी’, राहुल ने दक्षिण गोवा में मछुआरों को संबोधित करते हुए भाजपा पर साधा निशाना- ‘भारतीय जनता पार्टी फैलाती है नफरत और लोगों को करती है विभाजित, जबकि कांग्रेस फैलाती है प्यार और स्नेह, कांग्रेस लोगों को जोड़ने और उन्हें आगे ले जाने में करती है यकीन’ राहुल गांधी ने कांग्रेस के आश्वासनों के बारे में मछुआरों से कहा- ‘मेरी विश्वसनीयता मेरे लिए है महत्वपूर्ण, अन्य नेताओं के विपरीत जब मैं यहां कुछ कहता हूं तो मैं उस काम को सुनिश्चित करूंगा, अगर मैं यहां आया हूं तो मैं आपसे कहता हूं कि हम कोयला हब की नहीं देंगे अनुमति और अगर मैं यह नहीं करता हूं तो अगली बार जब मैं यहां आऊंगा तो मेरी नहीं रहेगी कोई विश्वसनीयता’

गोवा में कांग्रेस का चुनावी 'शंखनाद'
गोवा में कांग्रेस का चुनावी 'शंखनाद'
Google search engine