बीकानेर जिला परिषद व पंचायत चुनावों में कांग्रेस ने तोड़े परिवारवाद के सारे रिकॉर्ड, खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने अपनी पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री को टिकट देकर रख लिए दो हाथ में तीन लड्डू, बीकानेर जिला परिषद चुनाव के लिए मेघवाल की पत्नी आशा देवी ने वार्ड संख्या 23 से भरा नामांकन, तो उनकी पुत्री सविता मेघवाल ने वार्ड संख्या 24 से भरा पर्चा, वहीं पूगल पंचायत समिति के वार्ड संख्या 15 से विधायक पुत्र गौरव चौहान ने भरा है पर्चा, विधायक गोविंदराम मेघवाल की पत्नी पूर्व में सरपंच तो पुत्री रह चुकी हैं पूर्व में प्रधान, इस बार विधायक मेघवाल की निगाह है जिला प्रमुख की सीट पर जो अनुसूचित जाति के लिए है आरक्षित, जिला प्रमुख के लिए यहां उनका मुकाबला होगा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से, वहीं पुत्र गौरव को पंचायत समिति प्रधान बनाना चाहते हैं विधायक गोविंदराम मेघवाल

Img 20201110 170322
Img 20201110 170322

Leave a Reply