सियासी दिग्गजों की ‘धार्मिक यात्रा’, रामकथा के रसास्वादन के लिए ‘पुष्पक विमान’ में कांग्रेस, भाजपा, निर्दलीय साथ-साथ: राजस्थान की राजनीति की ‘अनूठी तस्वीर’, राजसमंद के नाथद्वारा पहुंचे राजस्थान की राजनीति के धुरंधर, रामकथा का रसास्वादन करने पहुंचे हैं सभी दिग्गज, एक विमान में सवार होकर गए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी, मंत्री रघु शर्मा, उदयलाल आंजना, राजेन्द्र यादव, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा के दिग्गज नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़, निर्दलीय विधायक बलजीत यादव, सीएम गहलोत के सिपहसालार धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, रणजीत धनकड़ की तस्वीर वायरल, रामकथा में आस्था की डुबकी लगाने सभी गए जयपुर से एक साथ, नाथद्वारा के राबचा गांव में संत मुरारी बापू कर रहे हैं रामकथा, मिराज ग्रुप की ओर से आयोजित की जा रही है रामकथा, इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे जोरदार कमेंट, सियासी गलियारों में आज केवल इसी तस्वीर की चर्चा

सियासी दिग्गजों की 'धार्मिक यात्रा'
सियासी दिग्गजों की 'धार्मिक यात्रा'
Google search engine