जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस का जलवा, अलवर में बलवीर छिल्लर तो धौलपुर में भगवान देवी की जीत: अलवर और धौलपुर में कांग्रेस ने जीता ‘गढ़’, दोनों जगह जिला प्रमुख की सीट पर कांग्रेस ने जमाया कब्जा, अलवर में कांग्रेस के बलवीर छिल्लर बने जिला प्रमुख, बलवीर को मिले 28 वोट जबकि भाजपा के रामवीर को मिले 21 वोट, जिले के चार निर्दलीयों ने कांग्रेस प्रत्याशी छिल्लर के समर्थन में की वोटिंग, अलवर में दोनों ही पार्टियों ने की थी प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी, वहीं धौलपुर में कांग्रेस की भगवान देवी कुशवाहा बनीं जिला प्रमुख, भगवान देवी ने भाजपा की पवनेश शर्मा को दी मात, जिला परिषद के 23 वार्ड में से कांग्रेस ने जीते थे 17 वार्ड, भाजपा ने महज 6 वार्ड में ही चखा था जीत का स्वाद, छह में से दो जिला परिषद सदस्यों ने कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग की, जिसको की भाजपा के लिए माना जा रहा है बड़ा झटका
RELATED ARTICLES