मुख्यमंत्री बनने पर शिंदे को बधाई, उम्मीद है वो महाराष्ट्र के हितों की करेंगे रक्षा- पवार ने एकनाथ को दी बधाई: महाराष्ट्र के सियासी घमासान का हुआ पटाक्षेप, शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिंदे के मुख्यमंत्री बनने पर NCP प्रमुख एवं महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार ने दी बधाई, पवार ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई, मुझे पूरी उम्मीद है कि वे करेंगे महाराष्ट्र के हितों की रक्षा, मुझे खुशी है कि पृथ्वीराज चव्हाण के बाद एक और सत्तारकर ने संभाला है मुख्यमंत्री का पद’, इससे पहले मुंबई पहुंचे एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर राजभवन पहुंच राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किया था पेश, उस समय तक कयास लगाए जा रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, लेकिन राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान एकाएक देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का कर दिया एलान, एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद के लिए नाम सामने आने के बाद गोवा में ठहरे शिंदे समर्थकों ने जमकर किया डांस