Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों से चिंतित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने निवास पर गृहमंत्रालय और पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम गहलोत ने पिछले दिनों घटित हुईं कुछ घटनाओं को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए निर्देशित भी किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, पोक्सो एक्ट के साथ ही एससी-एसटी एवं कमजोर वर्ग के विरूद्ध अत्याचार के मामलों में जांच त्वरित गति से पूरी हो एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर सर्किल स्तर, थाने एवं पुलिस चौकी तक इन मामलों में संवेदनशीलता के साथ अनुसंधान कर परिवादी को समय पर न्याय दिलाया जाए.
इसके साथ ही सीएम गहलोत ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि हाल ही में कुछ घटनाएं सामने आई हैं, उनमें पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ही महिला अत्याचार के गंभीर प्रकरण दर्ज हुए हैं, ऐसे प्रकरणों में शामिल पाए जाने पर सम्बन्धित पुलिस अधिकारी, पुलिस कार्मिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें: सरकार गिरने की बरसी पर बरसे दिग्गी-कमलनाथ तो शिवराज के सियासी लंच में पहुंचे सिंधिया ने किया पलटवार
बिना किसी दबाव के भयमुक्त होकर कार्य करें
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों से कहा कि पुलिस अधिकारी बिना किसी दबाव के भयमुक्त होकर कार्य करें ताकि पीडि़त को त्वरित न्याय मिल सके. अनुसंधान के दौरान तथ्यों के आधार पर मामले की तह तक जाएं और जांच के दौरान किसी तरह के पूर्वाग्रह के साथ कार्य नहीं करें. सीएम गहलोत ने कहा कि कुछ प्रमुख घटनाओं में कम से कम समय में जांच पूरी कर कोर्ट में चालान पेश कर अपराधियों को सजा दिलाई गई. ऐसे प्रकरणों में पुलिस टीम की हौसला अफजाई की जाए. मुख्यमंत्री ने थानों में सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी करने को कहा.
प्रभाव का दुरुपयोग करने वालेपुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई
मुख्यमंत्री गहलोत ने निर्देश दिए कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के लम्बित प्रकरणों में जांच कम से कम समय में पूरी की जाए. महिलाओं के विरूद्ध अपराध, एससी-एसटी एवं कमजोर वर्ग के खिलाफ अत्याचार के प्रकरणों में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं प्रमुख शासन सचिव (गृह) के स्तर पर समयबद्ध रूप से मॉनिटरिंग की जाए. सीएम ने साथ ही लम्बे समय तक एक ही जगह जमे रहकर अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:- CM योगी बोले- दशकों में जो न हो पाया-चार वर्ष में कर दिखाया, विपक्ष ने बताया- अंधेर नगरी चौपट राजा
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पुलिस थानों में निर्बाध पंजीकरण सरकार के फैसले से महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के पंजीकरण में वृद्धि हुई है एवं मुकदमों के निस्तारण की गति भी बढ़ी है. सीएम ने पुलिस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की दिशा में कदम उठाने, महिलाओं के विरूद्ध अपराधों को रोकने केे लिए सामाजिक जनजागृति, ऑनर किलिंग तथा डायन प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से प्रयास करने के निर्देश दिए. पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु, बच्चों की गुमशुदगी एवं अपहरण के मामलों में भी गंभीरता बरतने के निर्देश दिए.