इंदौर सेंट्रल जेल में बंद कम्प्यूटर बाबा को मिली जम़ानत – रात तक हो सकती है रिहाई भी: एसडीएम कोर्ट ने सशर्त पांच लाख की बैंक गारंटी पर जमानत के दिए आदेश, इंदौर के नज़दीक गोम्मटगिरी इलाके में बने बाबा का अवैध आश्रम गिराने का किया था विरोध, इस पर बाबा सहित 7 समर्थकों को कर लिया गया था गिरफ्तार, बाकी समर्थकों को पहले ही मिल चुकी है बैल, हाल ही में हुए उपचुनाव के दौरान बाबा ने बीजेपी और सिंधिया के खिलाफ किया था चुनाव प्रचार, उपचुनाव के तुरन्त बाद हुई थी कंप्यूटर बाबा के खिलाफ कार्रवाई, बीती 8 नवंबर से जेल में हैं कंप्यूटर बाबा
RELATED ARTICLES