UP में पांचवें चरण चुनाव में शिकायतों का अंबार, सपा के ट्विटर हैंडल से 3 घंटे में आयोग को भेजीं 75 शिकायतें: उत्तरप्रदेश में पांचवें फेज के लिए 61 सीटों पर वोटिंग जारी, 5वें चरण के मतदान के बीच EVM खराब होने सहित कई शिकायतें आ रही हैं सामने, EVM खराब होने से कई जगहों पर रुका मतदान, इसी बीच समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से चुनाव आयोग और स्थानीय जिला प्रशासन को भेजी शिकायतें, वोटिंग के बीच शुरुआती 3 घंटे में सपा ने आयोग को भेजी 75 शिकायतें, वोटिंग के बीच कई नेता बयान जारी कर एक-दूसरे पर कस रहे हैं तंज, अयोध्या के बाद प्रदेश की दूसरी सबसे हॉट सीट कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा- ’10 मार्च को लोगों के आशीर्वाद से अहंकार के आसमान में ऊंची उड़ान भरने वाले अखिलेश यादव की साइकिल गिरेगी बंगाल की खाड़ी में, उनकी साइकिल पहले सैफई के लिए उड़ी थी और अब जाएगी बंगाल की खाड़ी में’

यूपी में पांचवें चरण चुनाव में शिकायतों का अंबार
यूपी में पांचवें चरण चुनाव में शिकायतों का अंबार

Leave a Reply