नहीं रहे कॉमेडी किंग गजोधर भैया उर्फ़ राजू श्रीवास्तव, 42 दिनों की लंबी जंग के बाद अस्पताल में तोड़ा दम: कॉमेडी किंग और सपा के बाद बीजेपी नेता रह चुके राजू श्रीवास्तव का हुआ निधन, दिल्ली के AIIMS अस्पताल में हुआ निधन, पिछले 42 दिनों से राजू श्रीवास्तव दिल्ली के AIIMS अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग, मंगलवार तक डॉक्टरों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में आ रहा था सुधार, लेकिन बुधवार को उनकी तबियत एक बार फिर बिगड़ गई, डॉक्टरों के मुताबिक ब्रेन के एक हिस्से में इंजरी के निशान पाए गए हैं और ये इंजरी दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने की वजह से हुई, बता दें एक मीटिंग में शामिल होने के लिए 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव पहुंचे थे दिल्ली, लेकिन जब सुबह उठकर वे जिम गए तो वहीं उन्हें आ गया हार्ट अटैक, वर्कआउट के दौरान ट्रेडमिल पर भागते-भागते सीने में तेज दर्द उठा और वहीं वे अचानक से ट्रेडमिल से गिर गए निचे, इसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल में करवाया गया भर्ती, लेकिन आज वे जिंदगी और मौत की जंग हार गए, लोगों को अपनी अदाओं से हंसाने वाले रुला गए, राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दिग्गजों ने जताया दुःख

नहीं रहे कॉमेडी किंग गजोधर भैया उर्फ़ राजू श्रीवास्तव
नहीं रहे कॉमेडी किंग गजोधर भैया उर्फ़ राजू श्रीवास्तव

Leave a Reply