‘चीता इवेंट’ से बाहर निकल कर सरकार ले गौमाता की सुध- कमलनाथ के निशाने पर शिवराज सरकार: मध्यप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया से लाये गए 8 चीतों को लेकर सियासी बयानबाजी हुई शुरू, देश भर में बढ़ते लंपी वायरस को लेकर सियासी बयानबाजी चरम पर, लंपी वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार को लिया आड़े, एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कमलनाथ ने लिखा- ‘मध्यप्रदेश में बढ़ता जा रहा लंपी वायरस का प्रकोप, समय रहते जो आवश्यक कदम सरकार को उठाने थे, वह उन्होंने नहीं उठाए हैं अभी तक, सरकार तो पिछले कई दिनों से “चीता इवेंट” में ही लगी रही, अभी यदि वो चीता इवेंट से बाहर निकल गई है तो उसे प्रदेश में गौ माता की लेनी चाहिए सुध, प्रतिदिन इस वायरस से गौमाता की तड़प-तड़प कर हो रही मौत की तस्वीरें आ रही हैं सामने, सरकार इस और उठाए सख्त कदम’

कमलनाथ के निशाने पर शिवराज सरकार
कमलनाथ के निशाने पर शिवराज सरकार

Leave a Reply