‘अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है !’ राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना: देश भर में कोरोना की दूसरी लहर के कारण हो रहा है कोरोना विस्फोट, बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राहुल गांधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- केंद्र सरकार की फ़ेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को हैं मजबूर, टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपय देना है आवश्यक – आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए है आवश्यक, लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से है ऐलर्जी !’

'अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है !' राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना
'अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है !' राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना
Google search engine