बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद रैली’ पर सीएम गहलोत के ओएसडी का तंज, ‘चेहरा बदल, घूम घूम कर मिल जाएगा आशीर्वाद!’: देश भर में जारी बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ है विपक्ष के निशाने पर, राजस्थान में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की ‘जन आशीर्वाद रैली’ का शुक्रवार को हो चूका है समापन, बीजेपी में चल रही आपसी खींचतान को एवं आशीर्वाद रैली को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने कसा तंज, ट्वीट कर लिखा- ‘कुनबे में झगड़े और तने हुए तीरों के बीच निकल जाया जाए, होड़ ऐसी कि चेहरा बदल, घूम-घूम बस आशीर्वाद मिल जाए!, बीजेपी में जारी मुख्यमंत्री पद की होड़ नहीं है किसी से छिपी, इसी को लेकर कल पीसीसी से गोविंद सिंह डोटासरा ने भी साधा था बीजेपी की रैली पर निशाना, भूपेंद्र यादव को बताया था बीजेपी से 8वां मुख्यमंत्री पद का दावेदार

'चेहरा बदल, घूम घूम कर मिल जाएगा आशीर्वाद!'
'चेहरा बदल, घूम घूम कर मिल जाएगा आशीर्वाद!'

Leave a Reply