सीएम गहलोत का विधायकों को तोहफा, वैक्सीन पेटे ली गई 2 करोड़ की राशि दी जाएगी विधायक कोष में: रायशुमारी के बाद सीएम आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा, विधायक कोष से वैक्सीन के लिए लिया फंड वापसी की घोषणा, वैक्सीन के लिए लिए गई 2 करोड़ की राशि की जाएगी वापस, अब विधायक कोष से विकास कार्य के लिए इस राशि को खर्च कर सकेंगे विधायक, बैठक में विधायकों से बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- ‘मैं देते हुए नहीं थकूंगा, आप लेते-लेते थक जाओगे, विधायक क्षेत्र के विकास को लेकर जो भी मांग लेकर आएंगे, मैं विकास की हर गंगा को करूंगा पूरा, विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी, पुरानी बातें भूलो और मिलजुल कर आगे बढ़ो,’ सभी विधायकों को विकास कार्यों की डायरेक्टरी छपवाने के निर्देश भी दिए सीएम गहलोत ने, विधायक दल की बैठक के बाद अब स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठा रहे हैं विधायक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से दिया जा रहा है सभी विधायकों को रात्रिभोज
RELATED ARTICLES