बेरोजगार युवाओं को सीएम गहलोत की बड़ी सौगात, 11 हजार 353 उप प्रधानाचार्य के पद होंगे सृजित: प्रदेश के बेरोजगारों युवाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की कई बड़ी घोषणाएं, प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के उन्नयन, व्याख्याताओं को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने, और रीट परीक्षा-2021 पास कर चुके बीएड के अध्ययनरत विद्यार्थियों को अध्यापक भर्ती-2021 में आवेदन के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निर्णय, सीएम आवास पर हुई शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में लिए गए ये अहम निर्णय, प्रदेश के 11 हजार 353 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उप प्रधानाचार्य के पदों का होगा सृजन, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 3 हजार 533 प्रधानाध्यापकों के कैडर को डाइंग कैडर किया जाएगा घोषित, इन विद्यालयों में अब लगाए जाएंगे प्रधानाचार्य और इसके लिए प्रधानाचार्य के नए पद भी किए जाएंगे सृजित, इस निर्णय से स्कूल शिक्षा में व्याख्याताओं को पदोन्नति के उपलब्ध हो सकेंगे बेहतर अवसर, बैठक में अध्यापक भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए, भविष्य में पात्रता परीक्षा के बाद चयन के लिए अलग से परीक्षा आयोजित कराने पर भी किया गया विचार
RELATED ARTICLES