डोटासरा का फिर जागा समधी प्रेम! शिक्षा विभाग में सलाहकार नियुक्त करने की तैयारी, सिंगल नाम का आदेश जारी: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के रिटायर समधी को सलाहकार पद पर नियुक्ति देने की तैयारी! शिक्षा विभाग के भर्ती सेल में सलाहकार पद के लिए डोटासरा के समधी रमेश कुमार पूनिया के सिंगल नाम पर आदेश व प्रस्ताव किया गया जारी, अभी उनके नाम का केवल सिंगल प्रस्ताव बनाकर भेजा गया, इसके लिए दिया गया 7 दिन का समय, रमेश पूनिया करीब डेढ़ महीने पहले हो चुके हैं रिटायर, प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बेटे के ससुर हैं रमेश पूनिया, पहले भी शिक्षक संगठनों ने लगाया था आरोप, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत समधी को पदोन्नत करवा दिया था उप निदेशक के पद पर, इससे पहले डोटासरा पर आरएएस भर्ती परीक्षा-2018 में भी समधी के बेटे और बेटी को परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने का लगा था आरोप, शिक्षा मंत्री डोटासरा की बहू के भाई गौरव और बहन प्रभा के नंबर भी आए थे बराबर

डोटासरा के समधी को 'मलाई' परोसने की तैयारी!
डोटासरा के समधी को 'मलाई' परोसने की तैयारी!
Google search engine