खुर्शीद-अल्वी के हिंदुत्व वाले बयानों पर भड़के राठौड़- कांग्रेस की हिंदू विरोधी सोच हुई उजागर, माफी मागें: हिंदुत्व के मुद्दे पर सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी के बयान पर भड़के उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, कांग्रेसी दिग्गजों और कांग्रेस पार्टी को राठौड़ ने लिया आड़े हाथ, राठौड़ का बयान- ‘हिंदुत्व का ढोंग करते-करते कांग्रेस नेताओं की असलियत आ गई है सामने, सलमान खुर्शीद का अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन से करना कांग्रेस पार्टी की हिंदू विरोधी सोच को कर रहा है जगजाहिर, कांग्रेस को तत्काल रूप से देश से मांगनी चाहिए माफी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बाद राशिद अल्वी का बयान इस बात का है प्रमाण कि कांग्रेस के मन में भगवान श्री राम को लेकर घुला हुआ है जहर, कांग्रेस यह अच्छी तरह समझ लें कि देश के कण-कण में समाए हुए हैं श्री राम, यह वही कांग्रेस है जिसने प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को मानने से किया था इंकार’, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना की थी ISIS और बोको हरम से तो अल्वी ने जयश्रीराम कहने वालों को बताया था निशाचर, दोनों ही दिग्गजों के बयान पर भाजपा है हमलावर, आने वाले चुनावों में बड़ा मुद्दा बन सकते हैं कांग्रेसियों के ये बयान