मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र: रेगिस्तानी क्षेत्र के 5 शहरों और 2104 गांवों को पेयजल आपूर्ति का मामला, जायका से 1163.2 करोड़ के ऋण की शीघ्र स्वीकृति का किया आग्रह, राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण योजना के तहत काफी समय से लम्बित है मामला, राज्य सरकार ने 6 मार्च 2020 को ही किया था ऑनलाइन आवेदन, केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलात विभाग में प्रस्तुत किया था आवेदन, 11 जून, 2020 को विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा हो चुका है अनुमोदन भी, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय को डीपीआर भी कर दी गई है प्रस्तुत, इस स्वीकृति के बाद पश्चिमी राजस्थान की बड़ी आबादी को स्वच्छ पेयजल का मिलेगा लाभ

Modi And Gehlottt
Modi And Gehlottt
Google search engine