राजस्थान: राजभवन में नारेबाजी कर धरना दे रहे कांग्रेस विधायकों से सीएम गहलोत ने किया आग्रह, कहा- हमने विधायकों से कहा है कि महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर हमें चलना है, उसी के आधार पर हम राजभवन में बैठे हैं धरने पर, कलराज मिश्र का पक्ष और विपक्ष करता आया है सम्मान, वह नहीं आएंगे किसी दबाव में, उनको करना चाहिए बोल्ड निर्णय, इतिहास में नाम दर्ज जब ही होता है जब आप लो संवैधानिक निर्णय, उम्मीद है जल्द ही राज्यपाल लेंगे फैसला, हमेशा विपक्ष मांग करता है कि विधानसभा का बुलाया जाए सत्र, यहां पर सत्ता पक्ष कह रहा है कि बुलाया जाए सत्र, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए
RELATED ARTICLES