बजट की चुटकियां- सीएम गहलोत ने कहा क्या व्हिप जारी हुआ है, जो आप लोग ताली नहीं बजा रहे हैं: राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेश किया बजट, बजट भाषण में घोषणा करते हुए कई बार विपक्षी सदस्यों पर ली सीएम गहलोत ने चुटकियां, राज्य में पशु चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा शुरू करते हुए सीएम गहलोत ने ली, कहा- यह तो गाय का मामला है, कम से कम ताली तो बजा दो, मुंह नीचे करके क्यों बैठे हो, चेहरा ऊपर करो… ताली बजाओ… मुस्कुराओ,’ कुछ देर बाद फिर से बजट भाषण देते वक्त सीएम अशोक गहलोत ने पानी पीने के बाद कहा- #अरे, धन्यवाद तो हर चीज में दिया करो… यहां भी ताली नहीं बजेगी,’ फिर सीएम गहलोत ने विपक्षी सदस्यों की तरफ देखते हुए कहा- ‘क्या कोई व्हिप जारी हुआ है क्या… जिस वजह से आप लोग ताली नहीं बजा रहे हो… यह घोषणा आपके लिए भी है,’ इस दौरान सदन में लगते रहे ठहाके

Img 20210224 Wa0146
Img 20210224 Wa0146
Google search engine

Leave a Reply