‘भाईजी’ से मिलने SMS पहुंचे सीएम गहलोत, मारवाड़ के गांधी से मिल भाव-विभोर हुए वयोवृद्ध गांधीवादी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे SMS अस्पताल, वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक डॉ. एस एन सुब्बाराव से मिलने पहुंचे हैं सीएम गहलोत, 93 वर्षीय सुब्बाराव हृदय संबंधी बीमारी से हैं पीड़ित, सीएम गहलोत ने सुब्बाराव से मुलाकात कर जाने उनके हाल-चाल, सीएम गहलोत ने डॉक्टर्स से भी लिया उनके स्वास्थ्य का फीडबैक, सीएम गहलोत सुब्बाराव को कहते हैं ‘भाईजी’, सीएम से मुलाकात के दौरान सुब्बाराव ने कहा- ‘आप आ गए हैं अब मैं हो जाउंगा ठीक’, पिछले साल मुंबई दौरे के दौरान भी सीएम गहलोत मिलने पहुंचे थे सुब्बाराव से, सीएम गहलोत ने सुब्बाराव से जयपुर में ही रहकर प्रदेश के युवाओं को जागरूक करने की मुहिम चलाने का किया था आग्रह, सीएम गहलोत ने बताया कि, ‘जब वो थे 12 साल के उस समय से सुब्बाराव के शिविर में लेने लगे थे भाग’

'भाईजी' का हाल जानने SMS अस्पताल पहुंचे सीएम गहलोत(FILE PHOTO)
'भाईजी' का हाल जानने SMS अस्पताल पहुंचे सीएम गहलोत(FILE PHOTO)
Google search engine