मेवाड़ दौरे पर सीएम गहलोत पहुंचे नाथद्वारा, श्रीनाथ जी के करेंगे दर्शन, सीपी और डोटासरा भी पहुंचे साथ में: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज एक दिन के मेवाड़ दौरे पर पहुंचे नाथद्वारा, भगवान श्रीनाथजी के दर्शन व विशेष पूजा के बाद जाएंगे अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे हैं साथ में, इसके बाद गुड़ला में नवनिर्मित बादामबाई उदयलाल सिंहाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे सीएम गहलोत, दोपहर बार भीलवाड़ा जाने का भी है कार्यक्रम

img 20211115 wa0154
img 20211115 wa0154

Leave a Reply