सीएम गहलोत ने ठाना, मुझे सवेरे उठकर किसी न किसी बीजेपी नेता को देनी है गाली…- माथुर: भाजपा कार्य समिति की भाग लेने जयपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ओम माथुर, मीडिया से बातचीत में माथुर ने बोला सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा हमला, कहा- ‘मुख्यमंत्री ने ठान रखा है, मुझे सवेरे उठकर बीजेपी के किसी न किसी नेता को देनी है गाली, उनके पास और कुछ नहीं है काम, मैं कहता हूं वह पहले संभाले अपना प्रदेश’, वहीं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर कांग्रेस के आरोप कि प्रदेश को कुछ नहीं मिलने वाला, कांग्रेस के इस बयान पर माथुर ने किया पलटवार- ‘अमित शाह संगठन की मीटिंग लेने आ रहे हैं न कि सरकारी दौरे पर, अमित शाह के दौरे से प्रदेश भाजपा को मिलेगी मजबूती, केंद्र का कोई भी नेता संगठन के लिए है आता और कार्यकर्ताओं से करता है संवाद, तो इससे निश्चित रूप से मिलती है ताकत’

'सीएम गहलोत ने ठाना, भाजपा नेता को गाली देना'
'सीएम गहलोत ने ठाना, भाजपा नेता को गाली देना'
Google search engine

Leave a Reply