Politalks.News/Rajasthan. पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी (BJP Rajasthan) विधायक कालीचरण सराफ (Kalicharan Saraaf) के नंबर से लोगों को भेजा गया वॉट्स एप मैसेज सियासी गलियारों में जोरदार चर्चा का विषय बना हुआ है. सराफ द्वारा भेजे गए मैसेज में लिखा है, ‘ पीएम मोदी ने जिसे भी गले लगाया, उसकी सरकार गिर गई. राहुल गांधी गले मिले तो उनका अध्यक्ष पद चला गया. अब मोदीजी को शीजिनपिंग, इमरान खान, केजरीवाल, उद्धव ठाकरे को भी गले लगाना चाहिए’. कालीचरण सराफ का यह मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सियायी जानकारों का मानना है कि मैसेज में व्यंग्यात्मक लहजे से पीएम मोदी की ‘हग डिप्लोमैसी‘ पर तंज कसा गया है. सियासी गलियारों में एक राजनीतिक विश्लेषक ने कहा है कि, कोई तो कुल्हाड़ी पैर पर मारता है. क्या इस बयान के जरिए सराफ ने कुल्हाड़ी पर पैर अपना मारा है. जिस तरह से प्रदेश भाजपा में सतीश पूनियां (Satish Poonia) और मैडम राजे (Vasundhara Raje) गुट में खींचतान जारी है, ऐसे में राजे गुट से आने वाले विधायक सराफ को इस बयान के बाद विरोधियों द्वारा घेरने की पूरी कोशिश की जाएगी.
पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ की ओर से लोगों को भेजे गए इस मैसेज में लिखा–
‘मोदी जी ने गले लगाया नवाज़ शरीफ़ को, उनकी सरकार गिर गई!
मोदी जी ने ट्रम्प को गले लगाया,
उनकी सरकार गिर गई!
मोदी जी ने नेतन्याहु को गले लगाया,
उनकी सरकार गिर गई!
जापान के प्रधानमंत्री आबे को गले लगाया,
वो सत्ता से बाहर!
आखिरकार मोदी जी ने अशरफ गनी को गले लगाया,
उनकी भी सरकार गिर गई।
हम भारतीय बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास ऐसे अद्भुत पीएम हैं जो दूसरे किसी भी देश की सरकार को गिरा सकते हैं,
बस एक आलिंगन करके!!!
…और बेचारे राहुल बाबा,
जो ठीक-ठाक कर रहे थे,
बस जाने क्या सूझी कि संसद में जाकर मोदी के गले लग लिए,
परिणामस्वरूप उनका पार्टी अध्यक्ष पद खत्म!!
इसे कहते हैं,
अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना..
जिसने मुझे ये संदेश भेजा है,
उसने हमारे पीएम से इन लोगों को गले लगाने का अनुरोध भेजा है :-
शी जिंगपिंग,
इमरान खान,
केजरीवाल,
उद्धव ठाकरे..
आशा है कि पीएम सर इसके अनुरोध पर विचार करेंगे..’
यह भी पढ़ें- ममता दीदी का राहुल पर सबसे बड़ा हमला- अगर कोई कुछ करता नहीं और विदेश में रहेगा तो कैसे चलेगा?
मैसेज पर बयान देने से कतराते रहे सराफ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘हग पॉलिटिक्स‘ को लेकर किए गए इस मैसेज मीडिया के सवालों पर विधायक कालीचरण सराफ ने शुरुआत में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन फिर बाद में कहा कि, ‘आजकल चुटकुले मैसेज वायरल हो जाते हैं. मेरे नाम से किसी ने भेज दिया होगा. मैं तो सोशल मीडिया देखता ही नहीं. हालांकि मैसेज सराफ के खुद के नंबरों से भेजा गया है’. इसके बाद सराफ ने कहा, ‘जिस मैसेज की चर्चा हो रही है वह बच्चों ने कर दिया. मेरा मोबाइल छोटे बच्चों के पास चला गया था, उन्होंने कहीं से आए हुए मैसेज को सब जगह भेज दिया. मेरी तो आज तबीयत खराब थी, इसलिए सो गया था, मैसेज कब भेज दिया पता ही नहीं लगा’.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समर्थक सराफ 7 बार रहे हैं विधायक
विधायक कालीचरण सराफ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे खेमे के खास सिपहसालार माने जाते हैं. सराफ वसुंधरा राजे सरकार के समय उद्योग, उच्च शिक्षा मंत्री और मेडिकल मंत्री भी रहे हैं. कालीचरण सराफ सात बार के विधायक हैं और जौहरी बाजार सीट के बाद अब मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से लगातार जीत रहे हैं. अपनी दबंग छवि के लिए कालीचरण सराफ कार्यकर्ताओं में काफी लोकप्रिय हैं.
यह भी पढ़ें- बेरोजगारों की मांगों पर आचार्य तो संविदाकर्मियों के लिए हेमाराम-सोलंकी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
सियासी गलियारों में चर्चा का दौर जारी
पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ अपने सधे हुए बयानों को लेकर जाने जाते हैं. साफ और स्पष्टवादिता के लिए कालीचरण को लोग खूब पसंद करते हैं. ऐसे में बीजेपी के सर्वेसर्वा के साथ प्रधानमंत्री मोदी पर तंज वाले इस मैसेज के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. 5 दिसंबर को प्रस्तावित बीजेपी कार्य समिति बैठक से ठीक पहले पीएम मोदी को लेकर जारी किया गया ये मैसेज कालीचरण के लिए गले की फांस बन सकता है.