CM गहलोत ने बजट फाइनल कर अफसरों के साथ खिंचवाई फोटो, कहा- प्रदेशवासियों की उम्मीदों पर उतरेगा खरा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फाइनल किया बजट, कल सुबह 11 बजे विधानसभा में पेश होगा बजट, मुख्यमंत्री खुद पेश करेंगे बजट, सीएम गहलोत ने अधिकारियों के साथ खिंचवाई फोटो और कहा- ‘मुझे आशा है कि यह बजट प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं तथा उम्मीदों पर उतरेगा खरा, प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए अलग से पेश किया जाएगा कृषि बजट’, हर साल विधानसभा में पेश किए जाने वाले बजट की तैयारियां छह माह पहले ही हो जाती हैं शुरू, वित्त विभाग लगातार इस पर करता रहता है काम, बजट की तैयारी से लेकर इसे विधानसभा में पारित करवाने और विभागों को फंड आवंटित करने का है एक सेट पैटर्न, राजस्थान में वित्त विभाग है खुद सीएम गहलोत के पास, सीएम गहलोत की निगरानी में ही बनता है प्रदेश का बजट

मुख्यमंत्री गहलोत ने फाइनल किया बजट
मुख्यमंत्री गहलोत ने फाइनल किया बजट
Google search engine

Leave a Reply