युवा कांग्रेसी मोहब्बत सिंह के निधन पर CM गहलोत ने जताया शोक, लसाड़िया की जनसभा में आया था हार्टअटैक: यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव और प्रदेश प्रवक्ता रहे युवा नेता मोहब्बत सिंह निंबोल का मंगलवार को हार्ट अटैक से हुआ निधन, निंबोल को सीएम अशोक गहलोत की लसाड़िया में हुई जनसभा के दौरान आया हार्ट अटैक, मोहब्बत सिंह लसाड़िया में संभाल रहे थे उपचुनाव और मुख्यमंत्री की सभा सहित कई जिम्मेदारियां, तबीयत बिगड़ने के बाद मोहब्बत सिंह को ले जाया गया लसाड़िया पीएचसी, यहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर एम्बुलेंस से किया गया था उदयपुर रैफर, लेकिन निंबोल का रास्ते में ही हो गया निधन, मोहब्बत सिंह के निधन पर सीएम गहलोत ने जताया शोक, सीएम गहलोत ने किया ट्वीट- ‘यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी रहे और कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता मोहब्बत सिंह जो कि धरियावद उपचुनाव में जिम्मेदारीपूर्वक निभा रहे थे अपनी भूमिका, उनके असामयिक निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की दें शक्ति और दिवंगत आत्मा को प्रदान करें शांति’, निंबोल के निधन पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, खेल मंत्री अशोक चांदना सहित कांग्रेस के दिग्गजों ने जताया शोक
RELATED ARTICLES