Politalks.News/Rajasthan. वल्लभनगर उपचुनाव में प्रचार चरम पर है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का वल्लभनगर में तूफानी चुनाव प्रचार जारी है. बेनीवाल ने मंगलवार को भी वल्लभनगर के दर्जनों गांव में जन संपर्क करके पार्टी के उम्मीदवार उदय लाल डांगी के समर्थन में मतदान करने की अपील की. इस दौरान बेनीवाल ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा. बेनीवाल ने कहा कि, ‘गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और जिस तरह राजस्थान में अपराध के आंकड़े बढ़ रहे हैं वह चिंताजनक है. बेनीवाल की चुनावी सभाओं में जमकर भीड़ उमड़ रही है. सभाओं में उमड़ रही भीड़ ने कांग्रेस और भाजपा के रणनीतिकारों के कान खड़े कर दिए हैं. वहीं प्रचार के आखिरी दिन बेनीवाल प्रचार में पूरी ताकत झोंकने वाले हैं. चारगदिया गांव में तेजाजी मेला ग्राउंड में होनी वाली जनसभा में बेनीवाल हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे.
गहलोत कुर्सी बचाने में व्यस्त- बेनीवाल
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री गहलोत कुर्सी बचाने के लिए लगे हुए हैं और ऐसे में उन्हें जनहित के कार्यों से कोई सरोकार नहीं है और जिस प्रकार सरकार की कार्यशैली नजर आ रही है उससे यह स्पष्ट है कि जनता के काम नहीं हो रहे हैं’. बेनीवाल ने कहा कि, ‘कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है और अपराधियों के हौसले बुलंद है इसलिए महिला अपराधों सहित अन्य संगीन अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है’.
यह भी पढ़ें- थानों में पूजा स्थलों के निर्माण पर रोक, भड़के किरोड़ी मीणा- कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा आया सामने
‘RLP रखेगी मेवाड़ का मान, लड़ेगी स्वाभिमान की लड़ाई’
RLP के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मेवाड़ के विकास में कोई कमी नहीं रखेगी और हमेशा मेवाड़ के मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगी’. बेनीवाल ने कहा कि, ‘यहां भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस के नेताओं ने जिस तरह क्षेत्र के विकास को लेकर कभी गंभीरता नहीं दिखाई उससे यहां की जनता त्रस्त है ऐसे में इस बार वल्लभनगर की जनता के पास आरएलपी के रूप में मजबूत विकल्प सामने है’.
वल्लभनगर के विकास में नहीं आने दूंगा कमी- डांगी
वहीं चुनावी सभाओं में RLP के प्रत्याशी उदयलाल डांगी ने कहा कि, ‘वल्लभनगर के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा’. डांगी ने भाजपा पर दोगली राजनीति करने का आरोप लगाया. आपको बता दें कि उदयलाल डांगी भाजपा की ओर से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. डांगी को भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो अब वो RLP की ओर से चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं.
यह भी पढ़ें- धरियावद में राजनीति के जादूगर की ‘सियासी संवेदना’ पर राठौड़ का तंज- वाह क्या गजब टाइमिंग है!
RLP संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने वल्लभनगर में आज भी तूफानी चुनावी दौरा किया. बेनीवाल ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के कानोड़ ,भटेवर-नवानिया,नवाना,रुण्डेड़,मेनार सहित कई गांवों में जन सम्पर्क किया और चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान प्रत्याशी उदयलाल डांगी और पार्टी पदाधिकारी बेनीवाल के साथ मौजूद रहे.