उपचुनाव परिणाम को लेकर सीएम गहलोत की सभी राजनीतिक दलों से अपील: राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं, विजेताओं और समर्थकों से की अपील, सीएम गहलोत ने कहा कि ‘आज प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे, परिणामों को देखते हुए मेरी अपील है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किसी भी प्रकार का सेलिब्रेशन न करें, भीड़ इकट्ठी न करें, एकत्रित होकर या बाहर आकर पटाखे छोड़ने सहित किसी भी प्रकार का कार्यक्रम न किया जाए’ राजनीतिक दलों से अपील करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि ‘राजनैतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता, विजेता, समर्थक आदि सभी चुनाव परिणामों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से बर्ताव करें, वर्तमान में बनी हुई स्थिति को देखते हुए हम सभी का अनुशासनात्मक व्यवहार है बेहद आवश्यक, सभी संयम और अनुशासन का परिचय देकर इस संकट से बाहर आने में सहयोग करें, क्योंकि जब तक संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी, हमारे सभी प्रयास कम साबित होते जाएंगे, मुझे विश्वास है कि आप सभी का पूरा सहयोग मिलेगा’

screenshot 144
screenshot 144
Google search engine