सीएम अशोक गहलोत का आज का दूसरा बड़ा फैसला – कोरोना जांच अब 800 के बजाए ₹500 में: मुख्यमंत्री आवास पर हुई कोविड-19 समीक्षा बैठक में सीएम गहलोत ने लिया निर्णय, प्रदेश में निजी लैब्स में आरटी-पीसीआर टैस्ट की दरें 800 रूपये से घटाकर 500 रूपये करने का फैसला, इसके साथ ही 100 बैड्स से अधिक क्षमता वाले प्राइवेट अस्पतालों में आरक्षित कोविड बैड की संख्या में छूट देते हुए इसे मिनिमम 10 करने का भी लिया निर्णय, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

Img 20210118 Wa0175
Img 20210118 Wa0175
Google search engine