‘फॉरेगेट एंड फॉरगिव, आपस में भूलो..माफ करो और आगे बढ़ो’ राजस्थान के सियासी पटाक्षेप पर बोले सीएम गहलोत- डेमोक्रेसी को बचाने की लड़ाई है, आगे भी जारी रहेगी, जो एपिसोड हुआ है, एक प्रकार से भूलो और माफ करो की स्थिति में रहें, सब मिलकर चलें क्योंकि प्रदेशवासियों ने विश्वास करके बनाई थी सरकार, हमारी सबकी जिम्मेदारी कि उस विश्वास को बनाए रखें और प्रदेश की सेवा करें, फॉरेगेट एंड फॉरगिव, आपस में भूलो..माफ करो और आगे बढ़ो, देश के हित में, प्रदेश के हित में, प्रदेशवासियों के हित में और लोकतंत्र के हित में
RELATED ARTICLES