‘ये हो क्या रहा है बिहार में, उद्घाटन से पहले ही टूटा अप्रोच रोड’, छपरा में बंगरा घाट महासेतु की अप्रोच रोड टूटी, 19 किमी. के दायरे में बनी थी अप्रोच सड़क करीब 50 मीटर के दायरे में हुई ध्वस्त, पुल की लागत 509 करोड़ रुपए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करने वाले थे उदघाटन, सैकड़ों मजदूरों को मरम्मत के काम पर लगाया, विपक्ष का सरकार पर हमला, बोले राजद के नेता— अब सरकार वाले हल्ला करेंगे कि पुल नहीं केवल अप्रोच रोड टूटा, फिर भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे क्योंकि वो किसी भी नई, पुरानी, जर्जर, टूटी चीज़ों का उद्घाटन करने को हें आमादा, इससे पहले केवल एक महीने पुराना पुुल भी ढह गया था बारिश में

Approch Road Broken In Bihar
Approch Road Broken In Bihar
Google search engine