सीएम गहलोत पहुंचे सालासर, बालाजी के किये दर्शन और की प्रदेश की खुशहाली की कामना: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सीकर दौरा, सीकर के लक्ष्मणगढ़ में पूर्व विधायक स्व. श्री सांवरमल मोर की मूर्ति का अनावरण एवं श्रद्धा शिक्षा भवन, बालिका महाविद्यालय, का लोकार्पण कर सीएम गहलोत पहुंचे चूरू, चूरू में सीएम गहलोत ने सालासर मंदिर पहुंच बालाजी के किये दर्शन, मन्दिर पुजारी परिवार ने किया सीएम गहलोत का भव्य स्वागत, बालाजी की पूजा अर्चना के साथ ही सीएम गहलोत ने की बालाजी महाराज से देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना, इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने वहां के स्थानीय लोगों एवं पुजारियों से की बात, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा व मंत्री शकुंतला रावत भी सीएम गहलोत के साथ रही मौजूद, इससे पहले सीएम गहलोत का सालासर पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

सीएम गहलोत पहुंचे सालासर
सीएम गहलोत पहुंचे सालासर
Google search engine

Leave a Reply