खुशखबरी: 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को मिली मंजूरी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी, रीट परीक्षा के बाद की जाएगी इन शिक्षकों की भर्ती, वर्ष 2020-21 के बजट भाषण में कुल 53 हजार पदों की भर्ती की घोषणा की थी, इनमें से 41 हजार पद हैं शिक्षा विभाग के, 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को भेजा था प्रस्ताव, जिस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने लगाई मुहर, इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परीवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1717.40 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष आएगा वित्तीय भार, इसके साथ ही 282 क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2489 अस्थाई पदों के सृजन को दी मंजूरी, इनमें से प्रधानाध्यापक के 104, वरिष्ठ अध्यापक के 1692, अध्यापक के 411 एवं कनिष्ठ सहायक के 282 पद हैं शामिल
RELATED ARTICLES