राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की सियासी अटकलों के बीच बयानबाजी का दौर बदस्तूर जारी, अब सीएम सलाहकार और अशोक गहलोत के कट्टर समर्थक संयम लोढा ने कांग्रेस आलाकमान को दिया सन्देश, सीएम गहलोत को बताया सबसे अधिक लोकप्रिय चेहरा, साथ ही गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की सलाह देते हुए सचिन पायलट को आगे रखने के बता दिए नुकसान, मीडिया को बनाकर माध्यम निर्दलीय विधायक संयम लोढा ने जमकर किया सीएम गहलोत का गुणगान, संयम लोढा ने कहा- राजस्थान में इन 4 साल में अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने गांव, गरीब और पूरे क्षेत्र के विकास के लिए किया अच्छा काम, ऐसा काम हमने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में नहीं देखा अभी तक, दावा किया कि सारे वविधायक अशोक गहलोत को ही मानते हैं अपना नेता, और वो ही इस सरकार का पूर्ण करेंगे कार्यकाल, आलाकमान को सलाह देते हुए कहा कि गहलोत के चेहरे को आगे रखकर ही 2023 के विधानसभा चुनाव में उतरे कांग्रेस, वहीं सचिन पायलट के चेहरे पर चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले लोढा- पायलट जब उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष थे जब लोकसभा के चुनाव हुए लेकिन नतीजे क्या आए सबको है मालूम, नेतृत्व परिवर्तन की बातें कर सकता है कोई समर्थक, लेकिन कांग्रेस कोई भी सर्वे करवा ले अशोक गहलोत ही हैं सर्वाधिक लोकप्रिय चेहरा