बिहार चुनाव: सीएम नीतीश कुमार पर फिर से हमलावर हुए चिराग, कहा- एकांतवास में जाकर भी जांच से नहीं बच पाएंगे नीतीश कुमार, अंतिम चुनाव लड़ने के फैसले को बताया हार की घोषणा, बुधवार को नीतीश कुमार ने अंतिम चुनाव लड़ने का किया है ऐलान, इस पर बोले लोजपा चीफ चिराग पासवान ‘नीतीश अपने आखिरी चुनाव का ऐलान कर अगर सोच रहे हैं कि अपने आपको एकांतवास में ले जाकर वह जांच से बच जाएंगे तो मैं यह होने नहीं दूंगा’
RELATED ARTICLES