एमपी की बड़ी सियासी खबर: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया बागी विधायकों से बात करने का बड़ा दावा, कहा- ‘मैंने उनमें से कई विधायकों से कई बार बातचीत की है, मुझे अपने विधायकों पर भरोसा है, मैं उनसे संपर्क में हूं,’ वहीं कमलनाथ ने यह भी कहा कि, ‘शिवराज की किसी भी गुगली से बोल्ड नहीं होने जा रहे हैं, उनकी गुगली चौड़ी हो जाएगी, क्रिकेट से संबंधित शब्लावली का प्रयोग करते हुए सीएम का इशारा पूर्व सीएम शिवराज सिंह की उस फोटो पर था, जिसमें वे किसी मैच में भाग लेते दिख रहे थे

Google search engine