मुख्यमंत्री गहलोत ने दिए लॉकडाउन के आगे बढ़ने के संकेत, आज की प्रेसवार्ता में तेजी से फैल रहे संक्रमण पर सीएम गहलोत ने कहा- कोरोना से पुरे विश्व के सभी विकसित देश हिल गए हैं, अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, चायना के वुहान में अब सब कुछ हो चुका है सामान्य, वुहान के लोग 79 दिन रहे लॉकडाउन में तब जाकर वहां सब कुछ हुआ सामान्य, करीब ढाई महीने से ज्यादा लॉकडाउन में रहे वहां के लोग, अभी देश में 3 तारीख तक लॉकडाउन है आगे भी बढ सकता है, हमारी कोशिश सभी की जान बचाने की है

Ashok Gehlot 1 1575366775
Ashok Gehlot 1 1575366775
Google search engine