राजस्थान: चीन मुददे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस कांफ्रेंस, पीएम मोदी को देश को सब कुछ बताना चाहिए, पीएम मोदी के साथ पूरा देश खडा है कांग्रेस ने स्पष्ठ कर दिया उनके साथ है, आज 1962 जैसी स्थिती भी नहीं है, सैनिकों के प्रति देशवासियों का जज्बा होता है, पीएम मोदी को सब कुछ बताना चाहिए, मोदी जी कहते है 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया, आज सब कुछ है तोप है बंदूक है, आज हम अत्याधुनिक हत्यारों से लैस है, तो प्रधानमंत्री वास्तविक स्थिति बताने में क्यों हिचक रहे है, गलवान वैली की स्थिति को मोदी जी क्यों छुपाना चाहते है
RELATED ARTICLES