राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं, कहा- हमारी संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी ऊंचा दिया गया है दर्जा, गुरु पूर्णिमा का यह पर्व हमें जीवन में अंधकार को दूर कर सच्चाई की राह दिखाने वाले गुरुजनों के प्रति अगाध सम्मान और कृतज्ञता का भाव रखने की देता है प्रेरणा, देश और समाज के विकास में गुरुजनों की बड़ी है भूमिका, उनके द्वारा दिए गए ज्ञान तथा शिक्षाओं का अनुसरण कर युवा उन्नति के मार्ग पर होते है अग्रसर और उसी से देश एवं राज्य होता है समृद्ध, युवाओं से अपील है वे अपने गुरुजनों के प्रति सदैव रखें श्रद्धा का भाव

Img 20200701 Wa0076
Img 20200701 Wa0076
Google search engine