Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश की गहलोत सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ट्वीट्स को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते है. मंत्री विश्वेंद्र सिंह कभी विपक्ष के नेताओं की अपने टवीट के जरिए जमकर तारीफ करते है तो कभी अपनी ही सरकार के मंत्री और विधायकों पर तीखा टिप्पणी करते नजर आते है. प्रदेश में हाल ही में हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल में कुछ अधिकारियों का तबादला मंत्री विश्वेंद्र सिंह को रास नहीं आया है. मंत्री विश्वेंद्र सिंह के अधिकारियों के बार-बार ट्रांसफर किए जाने को लेकर नाराज नजर आए.
प्रदेश में गुरूवार देर रात 103 प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया. इसमें मंत्री विश्वेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र कुम्हेर के उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल का तबादला कुम्हेर से पाली कर दिया गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि हे भगवान, कुम्हेर के एसडीएम का ट्रांसफर कर दिया गया. आखिर हम निरंतरता क्यों नहीं रख सकते? वो इतना बेहतरीन काम कर रहे थे.
Oh Lord ! SDM Kumher has been transferred – like why can’t we just have consistency! The young gentleman was doing such great work!
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) July 2, 2020
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने इसके बाद अपने पर्यटन विभाग में लगे आईएएस आलोक गुप्ता को लेकर भी ट्वीट कर लिखा कि आईएएस आलोक गुप्ता हमारे दूसरे विभाग यानी देवस्थान विभाग में पहले से प्रमुख सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे. वो पर्यटन विभाग में भी बेहतरीन काम करेंगे. आलोक गुप्ता कुछ समय के लिए देवस्थान में मेरे साथ रहे हैं और अंबेसेडर को रोल्स रोइस की तरह चलाते है. मुझे यकीन है कि वह पर्यटन विभाग में भी ऐसा ही करेंगे.
Shri Alok Gupta Ji has been with me in Devsthan for a while – and runs an Ambassador like a Rolls Royce. I am sure that he will do the same in the Tourism Department! https://t.co/8pCKkofwdE
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) July 3, 2020
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बीते सोमवार हुए प्रशासनिक तबादलों में डीग उपखंड अधिकारी सुमन देवी के तबादले पर एक के बाद एक 5 ट्वीट्स कर उनकी जमकर तारीफ भी की. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने ट्वीट्स में कहा कि डीग उपखंड अधिकारी सुमन देवी को जयपुर में जेडीए में स्थानांतरित कर दिया गया है. यह मेरे लिए एक भावनात्मक है. मेरी सुमन देवी से पहली मुलाकात धौलपुर में बाढ़ बचाव अभियान में हुई थी. एसडीएम डीग के रूप में उन्होंने 7 महीने के छोटे कार्यकाल में अपने पूर्ववर्तियों से अधिक काम किया है.
My SDM of Deeg – Suman Devi has been transferred to JDA in Jaipur. This is an emotional one for me – she and I first met in a flood rescue operation in Dholpur. As SDM Deeg – she has done more than any of her predecessors in a short stint of 7 months. She turned the Kasba 1/5
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) June 28, 2020
सुमन देवी ने एक नया एसडीएम कार्यालय विकसित किया. ओलावृष्टि और मंदी के कारण फसल की क्षति से निपटा, पिछले 3 महीनों में कोविड 19 में फ्रंट लाइन योद्धा के रूप में दिन और रात काम किया. सबसे महत्वपूर्ण बात वह मेरे साथ अपने संवाद में धैर्यवान और स्पष्ट थी.
around for the better, got projects going, developed a new SDM office, dealt with crop damage due to hailstorms and ofcourse, worked day and night as a Covid19 front line warrior over the past 3 months. Most importantly, she was patient and clear in her communication with me. 2/5
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) June 28, 2020
मुझे खुशी है कि वह पिछले कई वर्षों से कठोर और कठिन फील्ड पोस्टिंग के बाद एक गैर-फील्ड असाइनमेंट की ओर बढ़ रही है. वह अब अपने युवा बेटे के साथ समय बिता सकेंगी, जो कि एक सैनिक की विधवा के रूप में, वह करने के लिए तैयार थी.
I am glad she is finally moving to a non-field assignment after harsh and tough field postings over the last several years. She will now be able to spend time with her young son, which as an army widow, she yearned to do. 3/5
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) June 28, 2020
मैं सुमन को जयपुर में अपने दो विभागों में नहीं लगा पाया. जिसका मुझे मलाल रहेगा. लेकिन दुखी नहीं हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि हमारे प्रोफेशनल रास्ते फिर से एक होंगे.
I am moved that I could not accommodate Suman in my two departments in Jaipur but not sad, as I know full well that our professional paths will definitely cross again. 4/5
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) June 28, 2020
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने अंतिम ट्वीट में लिखा कि मैं सुमन को जयपुर विकास प्राधिकरण में अपनी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मेरे दरवाजे हमेशा उसके लिए एक परिवार के सदस्य और अच्छे अधिकारी के रूप में खुले रहेंगे.
I wish Suman the very best in her new role in Jaipur Development Authority! My doors will always be open for her as a family member and a thorough professional of the highest order! 5/5
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) June 28, 2020
मंत्री विश्वेंद्र सिंह इससे पहले बीते सप्ताह आधी रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लगातार एक के बाद एक 9 ट्वीट करके सोशल मीडिया पर अपने विभाग के अधिकारियों की नाकामी गिना चुके हैं. उस दौरान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सीएम अशोक गहलोत को टवीट करते हुए अपने विभाग के अधिकारियों के प्रति अपनी नाराजगी को सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया था. इसके बाद हालही में हुए प्रशासनिक फेरबदल में मंत्री विश्वेंद्र सिंह के लिए राहत की बात यह है कि उनके विभाग की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा का ट्रांसफर हो गया है, जिनसे उनका तालमेल पिछले लंबे समय से नहीं बैठ पा रहा था.