मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थोड़ी देर में होंगे जयपुर के लिए रवाना: सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की लगभग 5 घण्टे चली बैठक हुई खत्म, वहीं धरे रह गए सारे कयास भी, न आलाकमान के साथ सीएम गहलोत की कोई अलग से मीटिंग हुई और न ही गोविंद सिंह डोटासरा की दिल्ली में कोई बैठक होगी अब, मीटिंग का शायद एकमात्र बड़ा उद्देश्य कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी के नाम पर मुहर लगाना ही था, हालांकि किसान आंदोलन सहित कुछ एक मुद्दों पर चर्चा की औपचारिकता भी की गई पूरी

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot File Pic 15962793101
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot File Pic 15962793101

Leave a Reply