राजस्थान की राजधानी जयपुर को दो जिलों में विभाजित करने को लेकर चल रहे विवाद पर बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पत्रकारों से रूबरू होते हुए सीएम गहलोत ने कहा- जयपुर जिले के विभाजन पर नहीं है कोई विवाद, जयपुर जिले के विधायकों की थी भावना कि नहीं टूटना चाहिए जयपुर शहर, तो उस पर मैंने कहा है कि हम बात कर लेंगे कमेटी से, शहर का हो जाएगा एक जिला, जयपुर जिला हो चुका है बहुत बड़ा, जयपुर की आबादी हो गई है 50-60 लाख की, देहात का जो इलाका बचेगा, वह बन जाएगा एक जिला, जयपुर देहात को नया जिला बनाने के सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा- उसका निकाल देंगे कोई रास्ता