केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के वायरल वीडियो, जिसमें मंत्री शेखावत कह रहे है- बस राज बनवा दो, 46 हज़ार करोड़ दे दूंगा, मंत्री शेखावत के इस वायरल वीडियो पर सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने कसा तंज, ट्वीट कर कहा- मंत्री जी आपकी सत्तालोभी राजनीति और सोच तो इस वायरल हो रहे वीडियो से पूरे राजस्थान के आ गई सामने, जिसमें आप बोल रहे है ERCP को लेकर, रही बात जातियों की तो पूरा देश जानता है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 36 कौम के लिए कर रहे हैं काम, राजस्थान से सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री होने के बावजूद भी आप कह रहे हैं कि राज बनवा दो, ERCP भी बना दूंगा, 46000 करोड़ दे दूंगा, स्पष्ट है कि ERCP का श्रेय लेना बड़ी बात है, राजस्थान वासियों की पेयजल की वाज़िब ज़रूरत नहीं रखती कोई मायने