मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर आए सुर्खियों में, प्रद्युम्न सिंह तोमर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल, रविवार को एक सामाजिक कार्यक्रम में मंच पर बैठे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के शरीर में जादूगर ने पैदा कर दिया ‘करंट’, जादूगर ने तोमर के सिर से LED बल्ब टच किया तो वो जल गया, पास में मौजूद सिंधिया समेत सभी लोग देर तक हंसते रहे और हुए हैरान, दरअसल जादूगर दुर्गा प्रसाद अपने साथ लेकर आए थे LED बल्ब, उन्होंने कहा- देखिए, बिजली मंत्री में कितना करंट हैं और बल्ब तोमर के सिर पर लगा दिया, बल्ब तुरंत जलने लगा, दुर्गा प्रसाद का अंदाज कुछ ऐसा था कि मुख्य अतिथि ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं रोक पाए अपनी हंसी, वही काफी देर तक हंसने के बाद सिंधिया ने जादूगर को बुलाया पास और अपने हाथ में लेकर चेक किया बल्ब, उन्होंने इसे जादूगर के सिर पर लगाया, लेकिन बल्ब नहीं चला