हाथरस की घटना को बारां की घटना से कम्पेयर करने पर नाराज हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत: हाथरस में हुई अनुसूचित जाति की युवती के गैंगरेप और हत्या की घटना को विपक्ष और मीडिया ने जोड़ा बारां की घटना से, इस पर मुख्यमंत्री गहलोत का बयान- हाथरस में हुई घटना बेहद निंदनीय है उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम, लेकिन दुर्भाग्य से राजस्थान के बारां में हुई घटना को हाथरस की घटना से किया जा रहा है कम्पेयर, जबकि बारां में बालिकाओं ने स्वयं दिए मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान, अपने साथ ज्यादती नहीं होने एवं स्वयं की मर्जी से लड़कों के साथ घूमने जाने की बात की स्वीकार, बालिकाओं का करवाया गया है मेडिकल भी, वहीं अनुसन्धान में सामने आया कि लड़के भी हैं नाबालिग, जांच अभी भी है जारी, घटना होना हैबएक बात और कार्यवाही होना दूसरी, घटना हुई तो कार्यवाही भी हुई तत्काल, इस केस को मीडिया का एक वर्ग और विपक्ष हाथरस जैसी वीभत्स घटना से कर रहा है कम्पेयर, ऐसा करके प्रदेश और देश की जनता को गुमराह करने का किया जा रहा है काम

Ashok Gehlot 620x400(3)
Ashok Gehlot 620x400(3)
Google search engine