चौटाला-कांग्रेसियों को देखा, देख रहे खट्टर सरकार, सारे निकले घणे निकम्मे, अब…- गुप्ता का तंज: पंजाब में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद, पंजाब के बाद अब पार्टी की नजर हरियाणा पर, आम आदमी पार्टी हरियाणा में नए सिर से चला रही है सदस्यता अभियान, वहीं पार्टी के हरियाणा प्रभारी और सांसद सुशील गुप्ता ने भाजपा, कांग्रेस और चौटाला परिवार पर कसा तंज, आप प्रभारी सुशील गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘चौटाला और कांग्रेसियों को देखा, देख रहे खट्टर सरकार, सारे निकले घणे निकम्मे, अब आप ही लगता अपना परिवार, प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग धर्म और जाति की राजनीति को त्याग काम की राजनीति के लिए आम आदमी पार्टी परिवार में हो रहे हैं शामिल,’ इस स्लोगन में सरकार की सहयोगी पार्टी जजपा पर गुप्ता ने नहीं कसा तंज, वहीं जजपा से पुनः गठबंधन पर सुशील गुप्ता कह चुके हैं दो टूक- ‘नहीं होगा जजपा से दोबारा गठबंधन’, पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी कर चुकी है जजपा से गठबंधन
RELATED ARTICLES